Chardham Yatra 2024: इस दिन से शुरू होगी हेलीकॉप्टर और चार्टर्ड सेवा की ऑनलाइन बुकिंग, यहां कर सकेंगे अप्लाई

उत्तराखंड में 10 मई से चारधाम यात्रा का आगाज होने जा रही है। जिसको लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। यात्रा के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। वहीं हेली सेवाओं की बुकिंग भी 20 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। पहली बार चारधाम यात्रा के लिए चार्टर्ड सेवा की सुविधा भी दी जा रही है। चारधाम हेलीसेवा के किराये में पांच फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।

यूकाडा के सीईओ सी रविशंकर ने बताया कि इस बार भी आईआरसीटीसी के माध्यम से ही बुकिंग की जाएगी। बताया कि पिछले साल के मुकाबले हेली सेवाओं के किराये की दरें पांच फीसदी बढ़ गई हैं। चारधाम यात्रा के लिए चार्टर्ड हेलिकॉप्टर सेवा भी पहली बार शुरू होने जा रही है।

थंबी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से एक धाम की यात्रा के लिए 3.5 लाख में चार्टर्ड हेलिकॉप्टर की सेवा दी जाएगी। जबकि केस्ट्रल एविएशन दो धाम की यात्रा के लिए छह लाख में चार्टर्ड हेलिकॉप्टर की सेवा देगा।

पिछला लेख लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार थमा, प्रत्याशी डोर-टु-डोर प्रचार में जुटे
अगला लेख कल होगा मतदान, उत्तराखंड की 80 लाख से अधिक जनता चुनेगी अपनी सरकार
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook